Books Of Vinita Tanwani Bajaj

विनीता तनवानी बजाज ने इंजीनियरिंग और मार्केटिंग में MBA की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कॉर्पोरेट दुनिया की तेज़ रफ्तार में की, जहां उन्होंने टारगेट्स, रणनीति, और लंबी कार्यशैली से सफलता की राह बनाई। लेकिन जीवन ने एक धीमा, गहरा संकेत दिया — एक अंदर की यात्रा, जो उन्हें हीलिंग, आत्मचिंतन, और जीवन के उद्देश्य की ओर ले गई।